कथा वाचन एक लोकप्रिय कला है । अच्छी कथाएँ जीवन में मार्गदर्शन और प्रेरणा देने का कार्य करती है । छात्रों में कल्पना शक्ति, भाषा और संवाद शैली के साथ साथ हाव – भाव का विकास करने के लिए लोकनेते रामशेठ ठाकुर इंग्लिश मीडियम स्कूल एंव जूनियर कॉलेज, कामोठे में कथा वाचन प्रतियोगिता आयोजन किया गया । जिसमें छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। इस प्रतियोगिता में कक्षा तीसरी से पाचवीं तक के छात्रों ने अपनी बौद्धिक क्षमता के अनुसार सुंदर और रोचक कथाओं को सबके सामने प्रस्तुत किया ।