छात्रों को अपने विचार, कल्पना, भावना तथा सृजनात्मक शक्ति और मौलिक रचना करने में निपुण बनाने के लिए लोकनेते रामशेठ ठाकुर इंग्लिश मीडियम स्कूल और जूनियर कॉलेज, कामोठे में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में अपने प्रिय शिक्षक के लिए शुभकामना संदेश कार्ड बनाने की गतिविधि का आयोजन किया गया । इस गतिविधि में कक्षा तीसरी से बारहवीं तक के छात्रों ने रंगीन कागज और सजावटी सामग्री से अपने प्रिय शिक्षक के लिए शुभकामना संदेश कार्ड बनाएं ।